Follow Us:

थाना पलोंन पन विद्युत परियोजना का शिलान्यास करें सरकारः चंपा ठाकुर

बीरबल शर्मा, मंडी |

जिला मंडी के सदर जोगिंदरनगर और धर्मपुर के बीच बनने वाले विद्युत परियोजना थाना पलोंन को सरकार शीघ्र शुरू करवाएं। सदर क्षेत्र के कोटली में पंचायती राज संगठन के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि थाना पनोला विद्युत परियोजना की औपचारिकताएं 90 फीसदी पूरी हो चुकी है और इस परियोजना को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। इस परियोजना के शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे और परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद सरकार को भी सीधे तौर पर आर्थिक लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिशोध के चलते इस कार्य को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। सरकार में शामिल सदर के विधायक इस परियोजना को शुरू करवाने में नाकाम साबित हुए हैं। जबकि सरकार में जब वह ऊर्जा मंत्री थे तो तब उन्हें यह कार्य शुरू करवा देना चाहिए था। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तहसीलदार कोटली के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा जिसमें इस परियोजना का कार्य शुरू करवाने का अनुरोध किया गया है। इससे पूर्व विश्राम किया कोटली से विरोध स्वरूप रैली निकाल गई।