Follow Us:

क्वालिटी एजुकेशन के लिए बड़े कदम उठाएगी सरकार: धर्माणी

|

Rajesh Dharmani on Education: हमीरपुर में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने शिक्षा ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूढ़ान (कैहरवीं चौक) के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधारों पर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार क्वालिटी एजुकेशन के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है और शैक्षणिक ढांचे में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने सरकारी और निजी संस्थानों में समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए निजी क्षेत्र से भी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य बच्चों को एक अच्छा इनसान बनाना है। इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के लिए एक आदर्श रोल मॉडल बनने की आवश्यकता है। मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

राजेश धर्माणी ने कहा कि केवल अच्छा अकादमिक प्रदर्शन ही जीवन की सफलता का मापदंड नहीं हो सकता। बच्चों को बहुआयामी कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करना जरूरी है। सरकार का उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करना है, जो बच्चों को ऑलराउंडर बनाए और वे जीवन में सफलता हासिल कर सकें।