सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही एक को अतिरिक्त्त कार्यभार दिया है। इसके अलावा अब एक एचएएस अधिकारी का भी तबादला किया है। सी पालरासु सचिव शहरी विकास एंव नगर नियोजन अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे और वह सचिव (इलेक्शन) के पद पर भी कार्य करेंगे।
वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कम सचिव इलेक्शन देवेश कुमार को सीएम के सचिव पद पर तैनाती दी है। वह आगामी आदेशों तक सचिव जीएडी , एसएडी, संसदीय मामले, सैनिक कल्याण और एमडी एचपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी देंखेगे।
साथ ही सचिव सूचना एंव जनसंपर्क और पर्यावरण, साइंस टेक्नोलॉजी रजनेश जिनके पास चेयरमैन हिमाचल प्रदूषण बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार है। अब सचिव शहरी विकास एंव नगर नियोजन का भी कार्यभार संभालेंगे। वहीं, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्ट को एडीएम कुल्लू के पद पर तैनाती दी है।