Follow Us:

लाहौल के लिए सरकार का MI-172 हेलीकाप्टर भरेगा उड़ान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आज लाहौल के लिए सरकार का एमआई-172 हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा। इस सर्दी की यह पहली उड़ान होगी। रोहतांग दर्रा में वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद आम जनता और सरकारी कर्मचारियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए पिछले कई दिनों से हेलीकाप्टर उड़ान की मांग उठ रही थी। अभी तक इस सेवा के लिए 400 लोग आवेदन कर चुके हैं।  राज्य सरकार ने बीते कल अधिसूचना के जरिये हेलीकाप्टर उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है।

जीएडी के संयुक्त सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि क्रिसमस के दिन हेलीकाप्टर एमआई-172 लाहौल के स्तींगरी और उदयपुर हेलीपैड के लिए दो उड़ानें भरेगा। पहली उड़ान भुंतर एयरपोर्ट से सुबह पौने दस बजे स्तींगरी हेलीपैड, जबकि दूसरी उदयपुर के लिए होगी। इससे पहले हेलीकाप्टर सुबह आठ बजे सीएम जयराम ठाकुर को लेकर मनाली स्थित सासे हेलीपैड में लैंड करेगा। इसके बाद सासे हेलीपैड से सीधे भुंतर एयरपोर्ट रवाना होगा। यहां से एमआई-172 हेलीकाप्टर यात्रियों को लेकर लाहौल के लिए उड़ान भरेगा। शाम करीब पौने तीन बजे हेलीकाप्टर सीएम को सासे हेलीपैड से लिफ्ट कर शिमला के लिए उड़ान भरेगा। उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार आज लाहौल के स्तींगरी और उदयपुर हेलीपैड के लिए एक-एक उड़ान का शेड्यूल जारी होने की पुष्टि की है।