अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक रिज़ मैदान पर राज्यस्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि योग एक ऐसी विधा है जिसे करने से आदमी हर रोग से मुक्त हो जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को पूरी दुनिया अपना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को समाज को व्यक्तिगत रूप से अपनाने की ज़रूरत है क्योंकि योग से शारीरिक और मानसिक विकास होता है जो सबके लिए जरूरी है। सरकार योग को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही है। स्कूलों में भी इसे शुरू करने के लिए सरकार योजना बना रही है।
वंही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू निजी बस हादसे पर दुःख जाहिर करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बस काफी ओवरलोड थी कुल 78 लोग बस में सफर कर रहे थे। जिस वजह से हादसे में बहुत लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
सरकार ओवरलोडिंग को रोकने के लिए अब सख्ती से पेश आएगी क्योंकि दिन-प्रतिदिन इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। कुल्लू हादसे में 44 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 8 गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। अन्य घायलों का कुल्लू और मंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है।