Follow Us:

धर्मशाला मैच में पहुंच सकते हैं राज्यपाल और CM, ग्राउंड पर बोले अरुण धूमल

मृत्युंजय पुरी |

भारत श्रीलंका t20 मुकाबले को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे। उन्होंने धर्मशाला में एचपीसीए के स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लगभग 2 साल के अंतराल के बाद दर्शकों के साथ धर्मशाला के सबसे खूबसूरत मैदान पर क्रिकेट मैच होने जा रहा है। यह देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि पहले यह मैच 15 मार्च को प्रस्तावित था, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से मार झेल रहे प्रदेश के लिए इसे आगे बढ़ाया गया है। लगातार 2 दिनों तक वीकेंड पर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके चलते पर्यटन व्यवसायियों और उद्यमियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। अरुण धूमल ने कहा कि लोगों में उत्साह है इस बात की पुष्टि टिकट सेल में क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह से देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाले मैच में महामहिम राज्यपाल के आने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री को भी न्योता भेजा गया है और जैसे ही मुख्यमंत्री को समय मिलेगा वह भी मैच में शिरकत कर सकते हैं।