Follow Us:

कुल्लू: HC के आदेश पर अबैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

गौरव |

हाईकोर्ट के आदेश पर नगर परिषद कुल्लू और प्रशासन ने अबैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया है। जिला मुख्यालय कुल्लू नगर परिषद की पार्किंग के साथ  बने एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स की आड़ में एक व्यक्ति ने सरकारी 4 विस्बा भूमि हथिया ली थी और इस भूमि पर सिमेंट डालकर शॉपिंग कॉप्लैक्स के लिए लॉन बनाया था। जिसके चलते हाईकोर्ट के आदेश के तहत हुई जांच में इसका खुलासा हुआ।

जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर भुंतर से लेकर रामशिला तक जांच कमेटी ने ऐसे कई अबैध कब्जे पाए हैं जिन पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है और उधर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने अबैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रशासन की इस कार्रवाई के अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया है और आगामी समय में सैंकड़ों अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया हाईाकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिसके बाद नगर परिषद की 4 विस्बा भूमि पर अवैध कब्जा किया था जिसकी डिमार्केशन में राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया है।