-
हर्षिता ने इटली में आयोजित वर्ल्ड विंटर गेम्स में स्नो बोर्डिंग में देश के लिए रजत पदक जीता
-
राज्यपाल ने हर्षिता की मेहनत, लगन और जज्बे की सराहना करते हुए प्रेरणास्त्रोत बताया
Special Olympics World Winter Gamesछ शिमला की बेटी हर्षिता ठाकुर ने इटली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हर्षिता ने स्नो बोर्डिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि के लिए आज राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हर्षिता को शॉल और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने हर्षिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसकी मेहनत और जज्बा युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत की जाए तो कोई भी चुनौती सफलता का रास्ता नहीं रोक सकती।
राज्यपाल ने यह भी उल्लेख किया कि हर्षिता की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी भेंट हो चुकी है और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर हर्षिता के पिता सोहन लाल और माता सरिता ठाकुर भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रदेश को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।