राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आज राज भवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सच्चे देशभक्त थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया। उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन भी किया था। उनके प्रसिद्ध नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से आज भी भारतीय के दिलों में राष्ट्र प्रेम की भावना मजबूत होती है। पूर्ण स्वराज के लिए नेताजी कई बार जेल गए।
राज्यपाल ने कहा कि नेताजी हमेशा मानते थे कि श्रीमद्भगवद गीता उनके लिए प्रेरणा का प्रमुख स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने रानी झांसी रेजीमेंट का गठन भी किया था और महिलाओं को भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अवसर प्रदान किए।