राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने धर्मशाला में जिला भर में संचालित योजनाओं सहित विकास कार्यों की समीक्षा की। डीसी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नवाचार के माध्यम से कांगड़ा जिला को नशामुक्त और आदर्श जिला बनाएंगे। जिला में जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनकी रिपोर्ट अच्छी है। विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से की विकास योजनाओं पर चर्चा। कौन सी योजनाएं चल रही, इस बारे ली जानकारी और योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों से फीडबैक भी ली।
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि धर्मशाला में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बैठक की है, जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई है। विशेषकर प्राकृतिक खेती और सिंचाई योजना, शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन, सरकारी स्कूलों में उन्नत शिक्षा के लिए क्या किया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट में हिमकेयर योजना का काफी लोग लाभ ले रहे हैं। मैंने अधिकारियों को कहा है कि नवाचार के माध्यम से हम कांगड़ा जिला को आदर्श जिला बनाना चाहेंगे और नशामुक्त कांगड़ा जिला बनाना चाहेंगे। जिला कांगड़ा में क्या-क्या चल रहा है और कैसे चल रहा है, इसकी रिपोर्ट अच्छी है। प्रदेश और केंद्र सरकार से जो फंडिंग के इश्यू हैं, उनके बारे भी में चर्चा की गई है।