राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (एचपीएफएएस) के 30 प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में भेंट की। ये प्रशिक्षु अधिकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा), शिमला में प्रशिक्षण ले रहे हैं। राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वित्तीय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सफल होना उनके समर्पण व कड़े परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते समय जनहित और राज्य कल्याण को सर्वोच्च अधिमान देना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि उनका उद्देश्य अपने ईमानदार प्रयासों और राज्य के प्रति सच्ची निष्ठा से हिमाचल को सशक्त बनाना होना चाहिए।
शुक्ल ने कहा, आप जिस भी विभाग में सेवा करें, नैतिकता व मर्यादा बनाए रखें और अपनी सेवाओं के प्रति समर्पित रहें। उनसे बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही बहुत जरूरी है। राज्यपाल ने उन्हें पेशेवर दृष्टिकोण के साथ अधिक समर्पण और ईमानदारी से काम करने को कहा। हिप्पा के अतिरिक्त निदेशक प्रशांत सरकैक ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण पांच-पांच महीने में दो भागों में होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रशिक्षुओं को परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। दोनों भागों में सफल उम्मीदवारों को ही वित्त विभाग द्वारा किसी सरकारी विभाग या संस्थान में नियुक्त किया जाएगा। पाठ्यक्रम निदेशक-सह-संयुक्त निदेशक हिप्पा राहुल लांबा ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।