गोवर्धन धाम में गूंजा धर्म और समाज का संदेश, राजनीति भी रही गर्म

|

  • राज्यपाल ने क्यारकोटी चैड़ी में गोवर्धन धाम व शनिधाम का किया दौरा

  • महिलाओं को नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान से जुड़ने का आह्वान

  • ग्रामीण विकास मंत्री ने कंगना रनौत पर बोला हमला, कहा—”उन्हें फिल्मों में ही रहना चाहिए”


Govardhan Dham Visit:  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को शिमला के समीप क्यारकोटी चैड़ी में स्थित गोवर्धन धाम का दौरा किया और गोवर्धन धाम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित गौ-कथा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर शनिधाम एवं कर्म घाट की प्राण प्रतिष्ठा भी सम्पन्न हुई, जिसमें लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी भाग लिया।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका इस क्षेत्र का पहला दौरा है और घाटी की सुंदरता से वे अभिभूत हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इस क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने गौ-कथा को सामाजिक चेतना, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक संरक्षण का एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि पूज्य करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में चले आंदोलन में अनेकों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके अनुसार, भारतवर्ष में प्रत्येक सनातनी गौ माता को माता स्वरूप मानता है और उसमें 64 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है।

राज्यपाल ने विशेष रूप से महिलाओं से नशे के विरुद्ध संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित संत गोपाल मणि जी महाराज ने गौ माता की महिमा पर आध्यात्मिक प्रवचन दिए।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गऊशाला चल रही है, और इस नए अध्याय के साथ स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे मौजूदा समय की आवश्यकता करार दिया।

राजनीतिक टिप्पणी करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने सांसद कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें फिल्मों में ही रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें केवल डायलॉगबाज़ी आती है। उन्होंने कहा कि कंगना ने अपना बिजली का बिल खुद नहीं भरा और वह खुद डिफाल्टर हैं, लेकिन इस बात का जिक्र नहीं करतीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर व्यक्ति अपने संस्कारों के अनुसार बोलता है और जिसे जितनी अक़ल होती है, वह वैसी ही बात करता है