Categories: हिमाचल

कुल्लूः ग्रामीण खेल उत्सव के समापन पर गोविंद सिंह ने खिलाड़ियों पर की धनवर्षा

<p>जिला कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल उत्सव और उत्तर क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। समापन अवसर पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को दशहरा खेल समिति के नकद पुरस्कारों के अलावा अपनी ओर से भी लाखों के ईनाम देने की घोषणा की। उत्तर क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता हिमाचल डाक सर्कल की टीम ने जीती, जबकि पंजाब के मस्ताना साहिब की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 61,000 रुपये नकद और ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता को 51,000 रुपये और ट्राफी दी गई। आल राउंड बैस्ट प्लेयर मस्ताना साहिब के कुलदीप को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। गोविंद सिंह ने दोनों टीमों को अपनी ओर से भी 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की।</p>

<p>ग्रामीण खेल उत्सव वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में न्यूली ने अलेउ को हराया। अलेउ के निखिल बेस्ट लिफ्टर और न्यूली के विक्की बेस्ट अटैकर रहे। कबडडी में बबेली ब्वायज विजेता और बाशिंग उपविजेता बनी। पुष्पेंद्र बेस्ट रेडर और अजय बेस्ट कैचर रहे। महिला कबडडी में काईस की लड़कियां विजेता और थरास की उपविजेता बनीं। काईस की संगीता बेस्ट रेडर और थरास की अनीता बेस्ट कैचर घोषित की गई। ग्रामीण खेल उत्सव की इन तीनों टीम स्पार्धाओं की विजेता टीमों को 35-35 हजार और उपविजेता को 25-25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई। इनके अलावा गोविंद सिंह ने अपनी ओर से भी इन टीमों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रत्येक स्पर्धा में बेस्ट प्लेयर्स को भी नकद ईनाम के अलावा वन मंत्री ने भी पांच-पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया।</p>

<p>महिला रस्साकशी में महिला मंडल उश्लीधार ने पहला और महिला मंडल तरगाली ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता को 11,000 और उपविजेता को 7100 रुपये के पुरस्कारों के साथ-साथ वन मंत्री ने भी 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। इनके अलावा रस्साकशी की सभी प्रतिभागी टीमों को 11-11 सौ रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। ग्रामीण खेल उत्सव में पहली बार करवाई गई महिला कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें सोलन की तानू ने पहला और सुंदरनगर की आरती ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन्हें ईनाम के रूप में क्रमशः 5100 और 4100 रुपये की धनराशि दी गई। वन मंत्री ने कबडडी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर और पूजा वर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया और इन्हें भी अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में तपेगा शीतसत्र

HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…

17 minutes ago

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

29 minutes ago

चैरिटेबल अस्पताल बंद होने का विरोध: राजनीति के रंग में सड़कों पर उतरी भीड़

  Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…

40 minutes ago

“जल रक्षकों का इंतजार खत्म: 184 बने पंप अटेंडेंट”

Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…

54 minutes ago

गिरते, पड़ते, लड़खड़ाते पूरे किए दो साल, सबसे निक्‍कमी सुक्‍खू सरकार: जयराम

BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…

2 hours ago

हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट गिरफ्तार

CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…

2 hours ago