Categories: हिमाचल

कुल्लूः ग्रामीण खेल उत्सव के समापन पर गोविंद सिंह ने खिलाड़ियों पर की धनवर्षा

<p>जिला कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल उत्सव और उत्तर क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। समापन अवसर पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को दशहरा खेल समिति के नकद पुरस्कारों के अलावा अपनी ओर से भी लाखों के ईनाम देने की घोषणा की। उत्तर क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता हिमाचल डाक सर्कल की टीम ने जीती, जबकि पंजाब के मस्ताना साहिब की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 61,000 रुपये नकद और ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता को 51,000 रुपये और ट्राफी दी गई। आल राउंड बैस्ट प्लेयर मस्ताना साहिब के कुलदीप को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। गोविंद सिंह ने दोनों टीमों को अपनी ओर से भी 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की।</p>

<p>ग्रामीण खेल उत्सव वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में न्यूली ने अलेउ को हराया। अलेउ के निखिल बेस्ट लिफ्टर और न्यूली के विक्की बेस्ट अटैकर रहे। कबडडी में बबेली ब्वायज विजेता और बाशिंग उपविजेता बनी। पुष्पेंद्र बेस्ट रेडर और अजय बेस्ट कैचर रहे। महिला कबडडी में काईस की लड़कियां विजेता और थरास की उपविजेता बनीं। काईस की संगीता बेस्ट रेडर और थरास की अनीता बेस्ट कैचर घोषित की गई। ग्रामीण खेल उत्सव की इन तीनों टीम स्पार्धाओं की विजेता टीमों को 35-35 हजार और उपविजेता को 25-25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई। इनके अलावा गोविंद सिंह ने अपनी ओर से भी इन टीमों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रत्येक स्पर्धा में बेस्ट प्लेयर्स को भी नकद ईनाम के अलावा वन मंत्री ने भी पांच-पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया।</p>

<p>महिला रस्साकशी में महिला मंडल उश्लीधार ने पहला और महिला मंडल तरगाली ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता को 11,000 और उपविजेता को 7100 रुपये के पुरस्कारों के साथ-साथ वन मंत्री ने भी 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। इनके अलावा रस्साकशी की सभी प्रतिभागी टीमों को 11-11 सौ रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। ग्रामीण खेल उत्सव में पहली बार करवाई गई महिला कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें सोलन की तानू ने पहला और सुंदरनगर की आरती ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन्हें ईनाम के रूप में क्रमशः 5100 और 4100 रुपये की धनराशि दी गई। वन मंत्री ने कबडडी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर और पूजा वर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया और इन्हें भी अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

7 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

8 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

8 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

8 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

9 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

9 hours ago