Follow Us:

बिलासपुर अस्पताल का कारनामा, पूर्व सैनिक से ब्लड के बदले लिए 21 सौ रुपये

सुनिल |

उपमंडल घुमारवी की पंचायत भलस्वाएं के गांव बाड़ी भगोट के रहने वाले शेर सिंह ने जिला अस्पताल  बिलासपुर की कारगुजारी पर अफसोस जताया है। शेर सिंह की बूढ़ी मां संतोखी देवी  (82) जिन्हें खून की कमी थी और घुमारवीं के निजी अस्पताल में दाखिल थी। डाक्टरों ने वृद्धा में खून की कमी को चलते हुए दो यूनिट प्रबंध करने को कहा। शेर सिंह ने खून के लिए जिला अस्पताल मे संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि खून के बदले खून जमा करवाओ फिर मिलेगा। इसके लिए शेर सिंह ने दो युवाओं से दो यूनिट खून भी जिला अस्पताल में जमा करवाया।

जब वह जिला अस्पताल से खून लेने लगे तो कर्मचारियों ने कहा कि पहले 21 सौ रुपये जमा करवाओ तो मिलेगा। शेर सिंह ने जब इसका कारण जानना चाहा, तो कर्मचारियों ने कहा अगर मरीज को बचाना है खून के बदले पैसे जमा करवाओ अन्यथा नहीं मिलेगा। शेर सिंह ने अंत में पैसे जमा करवाए उसके बाद उन्हें दो यूनिट खून दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर खून के बदले खून लिया है तो पैसे किस बात के ऐंठे जा रहे है।  इस बाबत कर्मचारियों ने रोगी कल्याण समिति की पर्ची काटकर उन्हें थमा दिया।