<p>बिलासपुर की गोविंग सागर झील का जलस्तर घटने से झील के पार रहने वाली 08 पंचायतों के लोगों को अब खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। झील के घटते जलस्तर के चलते जहां मोटर वोट अब क्रोसिंग तक ही लोगों को छोड़ पाने में सक्षम है तो वहीं ग्रामीणों को बिलासपुर शहर तक आने-जाने में लगभग 10 किलोमीटर का सफ़र पैदल ही तय करना पड रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से कृत्रिम झील बनाने या फिर बेरी दडोला पुल का निर्माण करने की अपील की है।</p>
<p>22 अक्टूबर 1963 को देश की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना भाखड़ा बांध निर्माण ने जहां देश को बिजली उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका अदा की है तो वहीं भाखड़ा बांध निर्माण के चलते पुराना बिलासपुर शहर झील की जद में आने से डूब गया था, जिसके बाद नए शहर का पुनः बसाव किया गया। वहीं, बिलासपुर की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाला गोविन्द सागर झील दूर दराज के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बिलासपुर शहर तक पहुंचाने का एक जरिया भी है जिसके माध्यम से ऋषिकेश, बडोल, थवाण और बेनाघट सहित 08 पंचायतों के ग्रामीण और स्कूली छात्र मोटरवोट के जरिये बिलासपुर पहुंचते हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4867).jpeg” style=”height:457px; width:751px” /></p>
<p>लेकिन झील का जलस्तर हर साल फरवरी से जुलाई माह तेजी से घटता हुआ चारों तरफ फैले खाली मैदान के रूप में दिखाई पड़ता है जिसका सीधा असर झील पार रहने वाले सैंकड़ों लोगों पर पड़ता है। झील का जलस्तर अब काफी तेजी घटने लगा है जिसका उदाहरण झील के किनारे यह दलदली मिट्टी है जहां से होकर बमुश्किल ग्रामीणों को बिलासपुर तक आना जाना पड़ता है।</p>
<p>झील का जलस्तर घटने की वजह से अब ग्रामीण और स्कूली छात्र महज कुछ ही दूरी तक झील पर मोटरवोट से सफ़र तय कर पाते हैं जिसके बाद उन्हें बिलासपुर तक आने-जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर से अधिक सफ़र पैदल ही तय करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से समस्या को दूर करने की मांग करते हुए बैरी दडोला पुल का निर्माण करने या फिर कृत्रिम झील बनाकर 12 महीने झील का जलस्तर एकसमान करने की अपील की जिससे ग्रामीणों को बिलासपुर तक पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4868).jpeg” style=”height:452px; width:754px” /></p>
<p>गौरतलब है 23 मार्च 2007 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में बैरी दडोला पुल की आधारशिला रखी गयी थी बावजूद इसके कई सरकारें बदली मगर पुल निर्माण की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया और कृत्रिम झील निर्माण की बात करें तो यह दावे भी मात्र कागजी ही साबित हुए हैं। ऐसे में अगले महीने यानी मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं हैं और गोविन्द सागर झील के उस पार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले स्कूली छात्रों को बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित स्कुलों तक पहुंचने में खासी दिक्कत या फिर देरी का भी सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह होगा की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस समस्या के निदान के लिए आखिर कब तक उचित कदम उठाते हैं या फिर झील पार रहने वाले लोगों को आने वाले समय में भी इसी तरह की समस्याओ से जूझना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..?</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4869).jpeg” style=”height:472px; width:899px” /></p>
<p> </p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…