हिमाचल

कांगड़ा जिला में दो अक्तूबर को आयोजित होगी ग्राम सभाएं: डीसी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी या लैंड सीडिंग से छूटे के सभी लाभार्थियों के लिए कांगड़ा जिला में दो अक्तूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि दो अक्तूबर को ही जिला की सभी पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम किसान निधि योजना के तहत कई लाभार्थियों ने अभी ई-केवाईसी नहीं करवाई है जिसके चलते ही लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसमें उपमंडल, तहसील, सब तहसील में कार्यरत समस्त पटवारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी ई-केवाईसी से छूटे सभी लाभार्थियों को अपनी अपनी पंचायतों में दो अक्टूबर को इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

ग्राम सभा में आपदा प्रबंधन को लेकर भी किया जाएगा जागरूक:

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आपदा प्रबन्धन में ग्रामीण स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा में मानसून से संबंधित आपदा, भूस्खलन, भूकंप, आग, हवा आदि जैसे प्राकृतिक खतरों से निपटने के लिए सुरक्षित समाधानों को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक में भूस्खलन शमन गतिविधियों, सुरक्षित निर्माण पद्धितियों व ग्रामीण स्तर पर पारम्परिक निर्माण पद्धतियों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। भवन निर्माण के लिए पहाड़ी की असुरक्षित कटाई व उसके प्रभाव, मलबे के सुरक्षित निपटारे और वर्षा जल की समुचित निकास प्रणाली की आवश्यकता पर भी मंथन किया जाएगा।

ग्राम सभा के दौरान प्राकृतिक जल निकास क्षेत्रों में निर्माण को प्रतिबंधित करना, जल निकासी चौनलों के समुचित प्रबन्धन, गांवों और घरों में आग के प्रति संवेदनशीलता व सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। ग्रामीणों को आपदाकालीन किट जिसमें सूखा भोजन, आवश्यक दवाएं तथा आपातकालीन चिकित्सा प्राथमिक किट तैयार रखने पर भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को खोज एवं बचाव प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 1070 से जानकारी हासिल करने का परामर्श भी दिया जाएगा।

ग्राम सभा के लिए ग्राम रोजगार सेवक देंगे अपनी सेवाएं:

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति के कारण ग्राम सभा की बैठकों की कार्यवाही को लेख बद्व करने के लिए ग्राम रोजगार सेवक, दसवीं पास या इससे अधिक योग्यता रखने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को प्राधिकृत किया गया है गौरतलब है कि पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन कलम छोड़ा हड़ताल चल रही है।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

11 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

11 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

11 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

11 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

12 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

13 hours ago