• वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर का कुटलैहड़ में भव्य स्वागत
• रेलवे स्टेशन से कोटला कलां तक रोड शो, फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत
• कंवर बोले – खेल भावना बढ़ाना, गांव-गांव खेल पहुंचाना प्रमुख लक्ष्य
ज्योति स्याल, ऊना
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र मंगलवार को उत्सव के रंगों में रंगा नजर आया, जब पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में पहली बार अपने गृह क्षेत्र पहुंचे। जैसे ही वे रेलवे स्टेशन ऊना पहुंचे, वहां से लेकर रेलवे फाटक और आगे कोटला कलां तक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने पैदल चलकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया, जो उनके जनसंपर्क और लोकप्रियता का प्रतीक बना। कोटला कलां, जो कि कुटलैहड़ का प्रवेश द्वार माना जाता है, वहां पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों से लाद दिया। चारों ओर उत्सव का माहौल और गर्व की भावना साफ झलक रही थी।
मीडिया से बातचीत में कंवर ने कहा, “वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गौरव की बात है। मेरा प्रयास रहेगा कि खेल भावना को प्रोत्साहन मिले, खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलें और गांव-गांव तक खेलों की पहुंच सुनिश्चित हो।” उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जाए।
स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीरेंद्र कंवर का यह चयन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान की बात है और इससे क्षेत्र की पहचान में नया आयाम जुड़ा है।