ग्रेपलिंग को मिलेगा प्रोत्साहन, बच्चों को खेलों की ओर मोड़ेगी सरकार

|

  • शिक्षा मंत्री ने ग्रेपलिंग को ऐतिहासिक खेल बताते हुए इसके प्रोत्साहन का किया वादा

  • द्वितीय नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का शिमला में सफल आयोजन

  • खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने पर सरकार का फोकस


Grappling Promotion India: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज छोटा शिमला में आयोजित द्वितीय नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों के महत्व और विशेषकर ग्रेपलिंग जैसे पारंपरिक खेल को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा कि ग्रेपलिंग का इतिहास अत्यंत प्राचीन है और यह खेल हमारी सभ्यता की विरासत का हिस्सा है। आज इस खेल में प्रदेश और देश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी को देखते हुए राज्य सरकार इसे संस्थागत समर्थन और संसाधन देने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के बच्चे खेलों की ओर आकर्षित हों, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।

समारोह के दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र चंद्र, ऑल इंडिया ग्रेपलिंग कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कपूर, महासचिव ब्रिज शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, हिमाचल ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव और ऑल इंडिया के संयुक्त सचिव गोपाल चंद मामटा, सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।