Follow Us:

SDA कॉम्प्लेक्स कसुम्पटी के भवनों पर उगी घास-झाड़ियां, सुध लेने वाला कोई नहीं

पी.चंद |

ये शिमला के उपनगर कसुम्पटी के एसडीए कॉम्पलेक्स का नज़ारा है। जहां एक सरकारी कार्यालय है इस इमारत में जगह-जगह घासनुमा झाड़ियां उग गई हैं। जिसकी तरफ़ किसी का ध्यान नहीं है। एसडीए काम्प्लेक्स के भवनों में उगी घास से ये भवन जर्जर हो चुके हैं लेकिन, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

वैसे तो शिमला में बढ़ते जा रहे दबाब को कम करने के लिए एसडीए काम्प्लेक्स को लगभग 20 साल पहले ही बनाया गया। लेकिन, बिना सोचे समझे ठेकेदारों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए बेतरतीब ढंग से इसको बना दिया गया। जहां न तो पार्किंग की सुविधा रखी है न ही टॉयलेट की। जिसकी शिकायत हमेशा यहां काम करने वाले लोग करते हैं। कई समस्याओं से एसडीए काम्प्लेक्स कसुम्पटी जूझ रहा है। हद तो अब ये हो गई है इसमें बने भवनों की जर्जर हालात सुधारने की चिंता किसी को नहीं।