विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग के फैसले के अनुसार इंटरनेशनल रेसलर दे ग्रेट खली ने युवाओं से वोटिंग अपील चालू कर दी है। बुधवार को दिलीप सिंह ऊर्फ ग्रेट खली नाहन पहुंचे और वहां अलग-अलग स्कूलों में जाकर खली ने युवाओं को जागरूकता का संदेश दिया। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए ग्रेट खली को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
खली ने युवाओं से अपील की है कि 18 साल की उम्र के बच्चे तुरंत अपना वोट बनाएं ताकि आने वाले समय में आज का युवा मतदान के लिए आगे आ सके। साथ ही खली ने यह भी कहा कि अपने हक के लिए वोट करें और सही उम्मीदवार को चुनकर हिमाचल में बेहतर सरकार बनाएं।
डीसी सी बड़ालिया ने कहा कि नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से ग्रेट खली को निमंत्रण दिया गया था, जिसके तहत ग्रेट खली द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।