Wedding Fraud in Una Himachal: जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के सिंगा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। मंगलवार सुबह कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नारी गांव से एक बरात गाड़ियों में सवार होकर सिंगा गांव पहुंची। लेकिन यहां दूल्हे और बारातियों को न तो दुल्हन मिली और न ही उसके घर का पता।
सिंगा गांव के ग्रामीणों ने बारातियों से पूछताछ की तो उन्हें भी यह समझ नहीं आया कि शादी वाला घर कौन सा है। जब दुल्हन की तस्वीर दिखाई गई, तो ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह लड़की उनके गांव की नहीं है। इस अजीब स्थिति ने दूल्हा पक्ष को हक्का-बक्का कर दिया।
बिचौलिया महिला का धोखा
शादी की बिचौलिया महिला मनु, जो नारी गांव की रहने वाली है, मौके पर मौजूद थी। उसने दावा किया कि शादी इसी गांव में है और लड़की के घर का पता करने का बहाना बनाकर अपने पति के साथ गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गई।
जब महिला से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उसने बहाना बनाते हुए कहा कि दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसे पंजाब के नवांशहर अस्पताल ले जाया गया है। यह सुनकर शक गहरा गया, और कुछ बारातियों ने महिला का पीछा कर उसे वापस सिंगा गांव ले आए।
पुलिस और पंचायत का हस्तक्षेप
मामला बिगड़ता देख स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंचे। बारातियों को पंचायत घर ले जाया गया, जहां शाम चार बजे तक विवाद जारी रहा। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद होगी।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र…
Himachal Women Kabaddi: हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार…
Kullu Basant Panchami Festival: कुल्लू में रविवार को वसंत पंचमी के पावन अवसर पर भगवान…
संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने डीए, एरियर, ओपीएस सहित लंबित मांगों को लेकर बैठक की।…
BJP MLA Priority Meeting Boycott: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता…
Himachal Education Development: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान…