Follow Us:

घायलों की मदद के लिए आगे आए GS बाली, हर संभव मदद की कही बात

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही बस में घायल हुए छात्रों के लिए पूर्व मंत्री जीएस बाली आगे आए हैं। जीएस बाली ने टांडा में जिंदगी से जूझ रहे 3 लोगों को फोन पर हर संभव मदद की बात कही है। छात्रों के पास बकायदा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय वर्मा पहुंचे, जिन्होंने घायल छात्रों की बात जीएस बाली से करवाई।

जीएस बाली ने इस घटना का दुख़ जताते हुए हर संभव मदद की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि रैली के लिए छात्रों को लेकर जाना ग़लत है। रैली की वज़ह से लोगों की जान पर बन गई है। आपको बतातें चले कि कांगड़ा के लंज में मोदी की रैली में जा रही स्कूल बस सड़क पर पलट गई थी, जिसमें 35 के क़रीब छात्र घायल हुए थे। इन छात्रों में 3 छात्रों की हालत गंभीर बताते हुए इन्हें टांडा में भर्ती करवाया गया था।