हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री जीएस बाली का पार्थिव शरीर दिल्ली से रवाना हो चुका है. दो प्राइवेट जेट से उनके पार्थिव शरीर को लाया जा रहा है. एक प्राइवेट जेट में उनका पार्थिव शरीर है तो दूसरे प्राइवेट जेट में उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं.
जीएस बाली का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में कांगड़ा पहुंचेगा. गग्गल एयरपोर्ट पर जीएस बाली के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री जीएस बाली शुरू से ही किंग साइज जिंदगी जीते आए हैं. यही वजह है कि उनके पार्थिव शरीर को प्राइवेट जेट से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लाया जा रहा है.
आज उनका पार्थिव शरीर कांगड़ा आवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगरोटा बगवां ओबीसी भवन में उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद रविवार शाम को ही चामुंडा में जीएस बाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा.