हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली की आज सुबह 11 बजे शोक सभा शुरू हो रही है. इस दौरान प्रदेश, देश और विदेश की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रही हैं. श्रद्धांजलि सभा के लिए हिमाचल के भी हर हिस्से से लोग कांगड़ा स्थित उनके आवास मजदूर कुटिया पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि दोपहर 1 बजे से भजन सम्राट अनपू जलोटा भी अपने भजनों के जरिए जीएस बाली को श्रद्धांजलि देंगे. अनूप जलोटा और जीएस बाली की दोस्ती भी काफी पुरानी थी. लिहाजा, भजन सम्राट खुद अपने दोस्त के भजन गाएंगे.
मजदूर कुटिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत तमाम इंतजाम पहले से ही किए गए हैं. जीएस बाली के चाहने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी बाकायदा खयाल रखा गया है. गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली की दिल्ली स्थित AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को 30 अक्टूबर को कांगड़ा लाया गया और श्री चामुंडा नंदकेश्वर धाम में अंतिम विदाई दी गई.