Follow Us:

मैकलोडगंज-ऋषिकेश के लिए चली पहली लग्जरी बस, बाली ने दिखाई हरी झंडी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मैक्लोडगंज-ऋषिकेश के लिए पहली लग्जरी बस का तोहफा दिया है। सोमवार को बाली ने कांगड़ा बस स्टैंड से इस बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। अब हर शाम पांच बजे लग्जरी बस मैकलोडगंज टू ऋषिकेश और ऋषिकेश टू मैकलोडगंज के लिये चलेगी।

इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्रियों के सुविधा देने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम देश में सबसे अधिक लग्ज़री बसे चलाने वाला पहला निगम है। प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीर है और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए हर प्रयास जोरों पर हैं। इसी कड़ी में एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बसों की तादाद बढ़ा रहा है, जिससे पर्यावरण तो सुरक्षित रहेगा ही औऱ ईंधन की बचत होगी।

बाली ने बताया कि एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ पहल के तहत आठ सीटों वाली ‘ई-सुप्रो’ इलेक्ट्रिक वैन का हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन के रूप में इस्तेमाल करने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सुविधा से लोगों को फायदा मिलेगा और लोग सस्ते किराये में बेहतर सुविधाओं को आनंद उठा सकेंगे।