Follow Us:

बाली ने नगरोटा को दी उप-रोजगार कार्यालय की सौगात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने अपने गृहक्षेत्र में नगरोटा बगवां में रविवार को उप रोजगार कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दो महिलाओं को इंप्लाइमेंट रजिट्रेशन कार्ड वितरित किए। इससे पहले परिवहन मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के वार्ड नंबर-7 में नेताजी सुभाष पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने गाजे-बाजे संग फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से परिवहन मंत्री का स्वागत किया।

रतलब है कि लोगों को इससे पहले रोजगार कार्यालय से संबंधित काम करवाने के लिए धर्मशाला का रुख़ करना पड़ता था। लेकिन, अब नगरोटा बगवां में उपरोजगार कार्यालय खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी और धर्मशाला के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा।