पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्म दिवस के उपलक्ष पर बाल मेला कमेटी द्वारा ओबीसी भवन नगरोटा बगवां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में भारी तादात में युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान किया। वहीं, पूर्व मंत्री ने रक्तदान करने आए युवाओं को कोरोना किट भी बांटी। इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों में अपने प्रिय नेता के साथ सेल्फी लेने का भी क्रेज देखने को मिला।
बता दें कि पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर हर साल बाल मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के चलते बाल मेला कमेटी ने सिर्फ ब्लड डोनेशने कैंप के आयोजन का फैसला लिया। इसके साथ ही युवाओं को खेलने के लिए बॉलीबॉल किट भी बांटे जाएंगे। जबकि 27 जुलाई को प्रदेशभर के अस्पतालों में फल बांटे जाएंगे और नेत्र हीन लोगों के लिए फ्री ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी।