परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां में आज यानि 28 सितंबर को 21k.m. लंबी मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया है। इस मैराथन दौड़ में प्रदेश के कई हिस्सों से आए करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। इस दौरान जीएस बाली ने भी नगरोटा बगवां से टांडा मेडिकल कॉलेज तक जाने बाली 11 k.m लंबी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया है। मैराथन के दौरान जीएस बाली दौड़ रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए भी दिखे।
मैराथन के दौरान ''समाचार फर्स्ट'' से बातचीत करने पर जीएस बाली ने कहा कि रोड सेफ्टी, ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गय़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैराथन का मुख्य उद्देशय प्रदेश के युवाओं को नशा मुक्ती के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया है।