केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के जदरांगल की जमीन के 75 हैक्टेयर एरिया के जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अब जीएसआई की टीम आज धर्मशाला पहुंची है। अब सीयू के साथ जीएसआई का करार होना है जिसके बाद बाकी की भूमि का सर्वे किया जाएगा और आगामी रिपोट भी प्रेषित की जाएगी। यह जानकारी डीसी कांगड़ा निपुण जिंदाल ने दी।
उन्होंने बताया कि पहली रिपोर्ट आई है। इसमें भूमि ठीक पाई गई है जिसके बाद अब आगामी कार्यवाही के लिए टीम का करार कल गुरुवार सीयू के साथ होना है। उसके बाद बाकी की भूमि का भी सर्वे किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीयू का 60 प्रतिशत हिस्सा देहरा तो 40 प्रतिशत हिस्सा धर्मशाला में बनना है जिसके लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे है। देहरा की जमीन सीयू के नाम हो गई है जबकि अब धर्मशाला की जमीन की लम्बे समय से चल रही समस्या का समाधान होता दिख रहा है। सीयू हिमाचल प्रदेश का कई सालों से चुनावी मुद्दा रहा है और अब सरकार के आखिर के सालों में इसकी समस्या कुछ कम होती दिख रही है।