Follow Us:

GST टैक्‍स चोरी का प्रयास पड़ा भारी, 52 हजार का ठोका जुर्माना

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में जीएसटी कर चोरी का पहला मामला जिला सिरमौर में सामने आया है। यहां पर विभाग की टीम ने कालाअंब क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। जहां पुलिस टीम ने एक ट्रक का सही दस्तावेज नहीं मिलने पर जुर्माना लगाया। कालाअंब पर नाके के दौरान वाहनों की चेकिंग की जी रही थी। इसी दौरान यमुनानगर की ओर से स्क्रैब से भरा हुआ एक ट्रक हिमाचल की सीमा में दाखिल हुआ। इस ट्रक को जब विभाग की टीम ने रोका और उस में भरे स्क्रैब से संबंधित दस्तावेज मांगे। इस पर ट्रक चालक मौके पर इस संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

जाहिर है कि ट्रक में 2 लाख 90 हजार 700 रुपये स्क्रैब लोड था, जो कि कालाअंब एक उद्योग में उतरना था। दस्तावेज न दिखाने पर विभाग की टीम ने मौके पर गाड़ी को जब्त कर लिया और ई-बिल व 26ए फॉर्म ना होने पर 52 हजार 326 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद आज उक्त कंपनी की ओर से जुर्माने का भुगतान कर दिया है।

विभाग के एईटीसी जीडी ठाकुर ने बताया कि जीएसटी कर चोरी का हिमाचल प्रदेश में पहला मामला पकड़ा गया है। चालान के माध्यम से उक्त कंपनी ने पेनल्टी का भुगतान विभाग को ऑनलाइन कर दिया है।