कोटखाई गुड़िया मामले में पुलिस कस्डटी में मारे गए सूरज के शव का बुधवार को उसकी पत्नी ममता को सौंप दिया गया। 18 जुलाई को हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC ले जाया गया, तब से शव IGMC में ही था। मंगलवार को CBI ने दोबारा शव का पोस्टमार्टम करवाया था।
बुधवार को CBI ने इससे संबंधित फॉर्मेलिटीज़ पूरी करने के बाद शव सूरज की पत्नी को सौंप दिया। बुधवार को 8 दिन के बाद सूरज का अंतिम संस्कार हो पाया है। गौरतलब है कि सूरज को पुलिस की एसआईटी ने गुड़िया गैंगरेप और हत्या मामले में गिरफ्तार किया था।
सूरज के अलावा चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इनको रिमांड पर भेजा था। इसी दौरान 18 जुलाई की रात को कोटखाई पुलिस लॉकअप में सूरज की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सूरज की हत्या राजू नामक दूसरे आरोपी ने की थी। सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या के बाद कोटखाई में माहौल काफी बिगड़ गया था और गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने को फूंककर पुलिस वालों पर पथराव किया था।