Follow Us:

8 पुलिस वालों की गिरफ्तारी से गुड़िया न्याय मंच खुश

पी. चंद, शिमला |

गुड़िया मामले में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी से गुड़िया न्याय मंच खुश है और इसे जनता की जीत करार दिया है। मंच ने सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई का स्वागत किया है।

गुड़िया न्याय मंच के सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि इस मसले पर पुलिस की भूमिका पहले दिन से ही संदेहास्पद थी और उनकी मिलीभगत सामने आ रही थी। पुलिस किस कदर जंगलराज फैला सकती है यह सूरज की लॉकअप में हत्या से साबित हो गया था। गुड़िया न्याय मंच पहले से ही पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट था।

विजेंद्र मेहरा ने  कहा कि गुड़िया न्याय मंच ने इस लड़ाई को शुरू से लड़ा है और अभी भी लड़ाई जारी है। इस बात से यह भी साफ है कि यह सब पुलिस महानिदेशक की अगुआई में यह सब कुछ हो रहा था, प्रदेश सरकार को तुरंत पद से हटाना चाहिए। विजेंद्र मेहरा ने मांग की है कि डीजीपी हिमाचल प्रदेश को तुरंत बर्खास्त किया जाए।