Follow Us:

CBI के खिलाफ गुड़िया के परिजन तोड़ेंगे ‘चुप्पी’

पी. चंद, शिमला |

कोटखाई मामले में गुड़िया के परिजनों को पुलिस के बाद अब CBI जांच से भी निराशा हाथ लगी है। इसके चलते मदद सेवा ट्रस्ट के बैनर तले शिमला रिज मैदान पर क्रमिक अनशन पर बैठे गुड़िया के परिजनों ने CBI के खिलाफ चुप्पी तोड़ो अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। 24 जुलाई से क्रमिक अनशन पर बैठे गुड़िया के परिजनों और स्वयंसेवी संगठनों ने राखी वाले दिन यानी 7 अगस्त को CBI कार्यालय तक मुंह पर पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालने का मन बना लिया है।
 
गुड़िया के परिजनों का कहना है कि हाइकोर्ट ने CBI को गुड़िया मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए थे, उसी दिन से वह क्रमिक अनशन पर बैठकर CBI की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन, CBI मामले को सुलझाने के लिए तीन माह का अतिरिक्त समय मांग ये, हैरानी की बात है। अब कोर्ट ने 17 अगस्त तक का समय CBI को दिया है। उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई 15 दिनों में सच्चाई सामने लाए। 

इसी बीच 7 अगस्त को राखी के दिन सीबीआई के अधिकारियों को राखी बांधकर गुड़िया के लिए न्याय की गुहार भी लगाई जाएगी। इसके साथ CBI के  मामले का खुलासा करने तक CBI कार्यालय के बाहर चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया जाएगा। यदि परिजन CBI की जांच से संतुष्ट नहीं हुए, तो फिर उग्र आंदोलन होगा।