एक स्थानीय एनजीओ और योल गुरुद्वारा कमेटी ने धर्मशाला के चैतडु गांव के बाढ़ पीड़ितों के भोजन का जिम्मा उठा लिया है।
एनजीओ और गुरुद्वारा कमेटी रोजाना पीड़ित परिवारों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं।
बाढ़ से पहले 70 लोग झुगी-झोपड़ियों में चैतडू में रहते थे। इनकी यह झोपड़ियां सोमवार कोई हुई भारी बारिश में बह गई थी। प्रसाशन ने फ़िलहाल के लिए इन लोगों के लिए सरकारी स्कूल, दाड़ी में रहने की व्यवस्था कर दी है। यहाँ पर एनजीओ और योल गुरुद्वारा कमेटी इनके खाने का प्रबंधन करते हैं।