देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जीनगर थाना के अन्तर्गत हुए सिख व्यक्तियों की पिटाई मामले में शिमला सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब और अन्य साथ लगते गुरुद्वारा साहिब के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। सभा ने मांग की है कि मार पिटाई में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और दोषी पुलिस कर्मियों को नौकरी से तुंरत बर्खास्त किया जाए।
श्री सिंह सभा शिमला गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों के आपराधिक मामला दर्ज कर केस चलाया जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले को भी एक सबक मिल सके। जसविंदर सिंह ने कहा कि घटना को लेकर प्रदेश के सिख समुदाय में भारी रोष है और सारा सिख समुदाय इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।