Follow Us:

हज यात्रियों को 5 फरवरी तक जमा करानी होगी अग्रिम हज राशि, जारी हुए निर्देश

पी. चंद |

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हज कार्यक्रम-2019 घोषित किया जा चुका है, जिसके तहत सभी अस्थाई रूप से चयनित श्रद्धालुओं को 81,000 रुपये प्रति श्रद्धालु अग्रिम हज राशि 5 फरवरी, 2019 तक जमा करवानी आवश्यक है। इसी प्रकार अस्थाई चयनित श्रद्धालुओं को 20 मार्च, 2019 से पूर्व प्रथम शेष राशि 1,20,000 रुपये प्रति जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि राशि ऑनलाईन www.hajcommittee.gov.in या स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया कि किसी भी शाखा जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, में खाता संख्याः 32175020010 में देय शुल्क प्रकार-25 या यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया कि किसी भी शाखा जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, में खाता संख्याः 318702010406009 (हज) में जमा कर सकते हैं। प्राप्ति रसीद में यूनिक बैंक रेफरेंस नम्बर दर्ज होना आवश्यक है।

प्रवक्ता ने कहा कि अग्रिम राशि जमा करने के उपरान्त अस्थाई तौर पर चुने गए यात्री अपनी पे-इन-स्लीप, छाती की एक्सरे रिपोर्ट और खून की रिपोर्ट 5 फरवरी, 2019 से पूर्व चिकित्सीय जांच और फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ जमा करनी होगी।

उन्होंने कहा कि यात्रियों का चयन भारतीय हज कमेटी द्वारा पुष्टि और सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद किया जाएगा। दस्तावेजों को हिमाचल प्रदेश सचिवालय राज्य हज कमेटी कमरा नम्बर-104, होम-सी, प्लानिंग हाऊस में जमा किया जा सकता है।