Follow Us:

स्मार्ट सिटी में होगा हॉफ मैराथन का आयोजन

मनोज धीमान |

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 2 फरवरी को जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हॉफ मैराथन 2020 सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला से युद्ध संग्रहालय होते हुए मैकलोडगंज-धर्मशाला और वापिस स्टेडियम धर्मशाला में समाप्त होगी। हॉफ मैराथन में लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

हॉफ  मैराथन को तीन भागों में विभाजित किया गया है। इसमें 21.5 किलोमीटर सुबह 7 बजे सिंथैटिक टै्रक धर्मशाला-मैकलोडगंज और वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी। 10 किलोमीटर सुबह 7.15 बजे सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला-शिवालिक स्कूल वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला और 5 किलोमीटर सुबह 7.30 बजे सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला सिविल अस्पताल वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी। जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन के लिए पुलिस विभाग को ट्रैफिक और स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, डॉक्टर और पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।