हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का असर हमीरपुर जिला में भी देखने को मिला । जिसमें जिलाभर के लोगों को आवाजाही करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को निजी वाहनों में आवाजाही करनी पड़ी। वहीं हमीरपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सभी रूटों पर सरकारी बसें दौड़ाने का दावा कर रहे हैं।
हमीरपुर के लोगों का कहना है निजी बसें न चलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों का कहना है कि गरीब आदमी निजी वाहन भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जल्द निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल को सरकार समाप्त करे ताकि आम जनता परेशान न हो।
वहीं, निजी बस चालक रमेश चंद का कहना कि सरकार ने वायदा किया था कि टैक्स माफ किया जायेगा। लेकिन अभी तक सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों का कोई टैक्स माफ नहीं किया । जिसके चलते हड़ताल की गई है। उन्होने कहा कि सरकारी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
उधर, हमीरपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का कहना है कि उन्होंने हमीरपुर जिला में सभी रूटों पर सरकारी बसें चलाई हैं। ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कत न आये।