खनन अधिकारी हरविन्दर सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हमीरपुर की नदियों की तलहटी पर स्थित सरकारी भूमि के 14 चिन्हित स्थलों की नीलामी प्रक्रिया आज हमीरपुर स्थित बचत भवन में हुई । नीलामी प्रक्रिया इसके लिए गठित की गई समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम की अध्यक्षता में संचालित की गई। उपरोक्त सरकारी भमि के 14 स्थलों की नीलामी के दौरान 13 स्थलों को प्रति वर्ष 4 करोड़ 59 लाख 83 हजार रूपए में नीलाम किया गया ।जबकि नीलामी की 25 प्रतिशत राशि 1 करोड़ 14 लाख 95 हजार 710 रूपए सिक्योरिटी राशि के रूप में एकत्रित की गई।
इन 14 क्षेत्रों में से उच्चतम तीन बिडस को टैंडर के माध्यम से जबकि 10 उच्चतम बिडस को खुली नीलामी द्वारा करने का निर्णय लिया गया। शुक्कर खड्ड (चौकी) के लिए अस्थाई उच्चतम सफल बोलीदाता के रूप में संजय चौहान ने 1 करोड़ रूपए जबकि अस्थाई न्यनतम सफल बोलीदाता के रूप में सुभाष चंद ने न्यूनतम 8 लाख 90 हजार रूपए की राशि पेश की। मान खड्ड के एक स्थल की बहुत ही कम राशि की बोली होने के कारण नीलाम नहीं हो पाई। इस एक स्थल की नीलामी को जिला हमीरपुर में होने वाली नीलामी के अगले चरण में प्रस्तावित किया गया है।