International Disability Day Himachal: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष स्कूलों और संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी चंदन गुलेरिया ने दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके जीवन की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति भेदभाव को समाप्त कर उन्हें समान अधिकार और सम्मान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की अध्यक्ष हेमलता पठानिया ने कहा कि बजट के अभाव के कारण इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका और इसे जिला स्तर पर ही सीमित रखना पड़ा। उन्होंने सरकार से विशेष बच्चों के लिए अलग से बजट का प्रावधान करने की मांग की।
हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम संजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और दिव्यांगजनों को उनकी विशेष क्षमता के आधार पर पहचानने का संदेश दिया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर और अन्य उपकरण वितरित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र और मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…