Follow Us:

हमीरपुर: आंगनबाड़ी वर्कर करेंगी पेपरलेस वर्क, सरकार मुहैया करवा रही स्मार्टफोन और टैब

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हमीरपुर की 1351 आंगनबाड़ी वर्कर और 59 सुपरवाइजर्स को सरकार स्मार्टफोन और टैब मुहैया करवाने जा रही है। महिला और बाल विकास विभाग के पास इसकी सप्लाई पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सुपरवाइजर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब इनके प्रयोग से पहले एक प्रशिक्षण से गुजरना पड़ेगा जिसके बाद हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पेपरलेस काम करेंगे।

अब आप सभी तरह की रिपोर्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर्स के पास स्मार्ट फोन के माध्यम से अपलोड करवाएंगे। इसमें बच्चों को दिए जाने वाले राशन बच्चों की संख्या गर्भवती महिलाओं की संख्या टीकाकरण आदि सभी तरह की जानकारियां रहेंगी ।

बताते चलें कि इस योजना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य आसान हो जाएगा। इसमें संबंधित अधिकारी तिलक राज ने बताया कि स्मार्टफोन और टैब कार्यालय में पहुंच गए हैं और ट्रेनिंग के पश्चात ये टैब आंगनवाड़ी वर्कर और सुपरवाइजर्स को दे दिए जाएंगे।