हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के भरेड़ी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बैंक ड्राफ्ट नहीं बनाए जा रहे हैं। जब कोई बैंक में ड्राफ्ट बनवाने के लिए जा रहा है तो बैंक कर्मी ड्राफ्ट के खत्म होने का हवाला दे रहे हैं। जिस कारण उपमंडल भोरंज के भरेड़ी के लोगों को पटवारी की भर्ती का फॉर्म भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं और जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को फीस या तो बैंक ड्राफ्ट द्वारा या आईपीओ के साथ फीस भरने की अनुमति दी गई है। लेकिन उपमंडल भोरंज के पीएनबी शाखा भरेड़ी में जब यह अभ्यर्थी बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए जा रहे हैं तो अभ्यर्थियों को बैंक ड्राफ्ट खत्म होने का हवाला दिया जा रहा है।
इसके अलावा जब अभ्यर्थी भरेड़ी डाकघर में आईपीओ लेने के लिए जा रहे हैं तो डाकघर में भी उन्हें आईपीओ के खत्म होने का हवाला दिया जा रहा है। जिससे अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं। न तो बैंक में ड्राफ्ट बन रहे हैं और ना ही डाकघरों में आईपीओ मिल पा रहे हैं तो अब फीस कैसे भरी जाए। इस संदर्भ में जब भरेड़ी पोस्ट ऑफिस में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आईपीओ खत्म हो गए हैं बड़सर फोन किया है लेकिन वहां पर भी आईपीओ खत्म हो गए हैं।