Follow Us:

महर्षि दयानंद की जयंती पर हमीरपुर में हवन, शोभायात्रा और प्रवचन का आयोजन

|

 

Maharishi Dayanand anniversary: महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर हमीरपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह द्विवार्षिक समारोह 8 से 10 नवंबर तक मनाया जा रहा है। जयंती समारोह की शुरुआत हमीरपुर के आर्य समाज मंदिर में हवन के साथ हुई। इसके पश्चात डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों, अध्यापकों और आर्य समाज के स्वयंसेवकों ने हमीरपुर बाजार में शोभायात्रा निकाली। इस दौरान स्कूल बैंड ने गांधी चौक पर अपनी प्रस्तुति दी, और आर्य समाज के अनुयायियों ने विभिन्न बैनरों के माध्यम से लोगों को महर्षि दयानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

समारोह के दौरान आर्य समाज मंदिर में ज्ञान गंगा पर प्रवचन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख विद्वान जैसे अचार्य शैलेश मुनि, श्रीमती संगीता आर्य और वीरी सिंह आर्य महर्षि दयानंद के बताए गए मार्गों का व्याख्यान करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को अंधविश्वास, पाखंड, जाति प्रथा और सती प्रथा के खिलाफ जागरूक करना और कन्या शिक्षा को बढ़ावा देना है।

आर्य समाज हमीरपुर के योग नंदा ने बताया कि महर्षि दयानंद के दिखाए मार्ग पर लोगों को चलने के प्रति प्रेरित करने के लिए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि महर्षि दयानंद ने समाज सुधार, अंधविश्वास का उन्मूलन और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।