हमीरपुर जिला प्रसाशन ने बस स्टैंड के साथ लगे खोखा धारकों को हटाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए नगर परिषद ने खोखा धारकों को अपना सामान हटाने के लिए नोटिस दिया है। नोटिस के मुताबिक सामान हटाने के लिए खोखा धारकों को तीन दिन का समय दिया गया है।
बता दें कि खोखा धारकों ने कोर्ट से स्टे भी लिया था। लेकिन जिला उपायुक्त ने टूरिस्म और पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बने खोखा धारकों को उनके स्थान से पीछे कर पिछले कई वर्षों से बने खोखे देने की तैयारी में है। लेकिन खोखा धारक मानने को तैयार नहीं है ।
खोखा धारकों का कहना है की जो पहले खोखे बनाये गए थे वे वहुत गलत हैं जहां पर जाने का एक ही रास्ता है। उन्होंने कहा की यदि प्रशासन हमको नए खोखे बना कर दे तो हम खुद ही सरकारी जमींन को छोड़ देंगे।