जिला हमीरपुर के राजकीय बाल स्कूल मैदान में लगा 133फ़ीट ऊंचा तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी तिरंगा नहीं लहराया गया है। यहां तक 26 जनवरी गणतत्र दिवस के मौक़े पर भी 133 फ़ीट डंडा ये आश लगाए आशमान की तरफ देखता रहा की कोई सुध लेगा, पर जिला प्रसाशन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं रहा, पर अब एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान माहत्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से मुहीम शुरू की है और जो चंदा उपायुक्त को सौपा जाएगा इससे वे तिरंगा खरीदा जाए और प्रसाशन को भी शर्म आये की इसमे तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिको ने कुर्बानी दे दी, पर उसी शान की सोभा को लाज नहीं रख सके।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहां की हमने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई बार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त बजट न होने का वहाना लगाता था, अब हम बज़ार और कॉलेज स्टूडेंट से चंदा इकट्ठा कर उपायुक्त को देंगे। ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा ख़रीद कर लगा सके और ये मुहीम 15 दिन तक चलेगी।