हमीरपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में बचत भवन में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसी डा ऋचा वर्मा ने देश के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान तथा देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की शपथ भी नागरिकों को दिलाई गई।
आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सैनिक कठिन भूगौलिक परिस्थितियों में रहकर देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वहीं सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा शहीदों की परिजनों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश निर्माण के लिए अपना रचनात्मक सहयोग निश्चित करें।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक डा रमेश वर्मा ने सरकार द्वारा सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों के लिए आरंभ की गई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय आपरेशन के दौरान देशभर के 527 जवान शहीद हुए थे जिसमें हिमाचल के 54 रणबांकुरों में 8 हमीरपुर जिला के सैनिक भी वीरगति को प्राप्त हुए।