हमीरपुर जिला में डी बाई ऍफ़ आई ने गांधी चौक पर नशे के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में 10 से 15 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव विवेक राणा ने की। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे में डुवी हुई है इस पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार नकाम है। सत्ता धारी पार्टी के एक नेता से जुड़े बेटे के पास नशा पकड़ा जाता है उससे साफ़ हो जाता है की प्रदेश में नशे का व्यपार जोरो पर हो रहा है और युवा पीढ़ी इस नरक में डूबती जा रही है। यदि सरकार ने समय रहते कोई उचित कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय 10 से 15 वर्ष के युवा नशे का शिकार हो चुके होंगे जिससे रोकना जरूरी है। और जो तस्कर हैं उनको पकड़ना आवश्यक है जिससे नशा का व्यपार आने वाली पीढ़ी को अपना शिकार न बना सके।
डी बाई एफ़ आई के जिला सचिव विवेक राणा ने कहा की हमने नशे के खिलाफ मुहीम शुरू की थी उसके वाद पुलिस प्रसाशन हरकत में आया और कल 3 युवक गिरफ्तार किये है। जिसके हम पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते है। और सत्ताधारी पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है कहा है की इसके पिछले डी बाई एफ आई ऱाज्य अध्यक्ष का हाथ है उसके खिलाफ हमने पुलिस शिकायत की है पर पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की है।