Follow Us:

हमीरपुर की ग्राम पंचायत किटपल और पंचायत समिति नादौन को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की किटपल पंचायत को देशभर में जीपीडीपी ग्राम पंचायत डिवेल्पमेंट प्लान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा और बाकायदा पांच लाख रूपये पुरस्कार भी मिलेगा तो पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चयन हुआ है जिसमें 25 लाख इनाम राशि भी पंचायत समिति को मिलेगी। यह दोनों पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन दिल्ली में दिया जाएगा। वहीं, देश भर में किटपल पंचायत और पंचायत समिति को को पुरस्कार मिलने की सूचना मिलते ही पंचायत में खुशी की लहर है । बता दे कि किटपल ग्राम पंचायत को बेहतर विकास कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर क्षेत्रवासियों का गौरव बढा है तो राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार के लिए चयन होने से पूरे प्रदेश का मान भी देश भर में बढा  है।

किटपल ग्राम पंचायत की प्रधान पंचायत समिति नादौन और किटपल पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सरकार का भी आभार जताते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से और विकास कार्य करवाने के एवज में अवार्ड मिलेगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को नई दिल्ली में पीएम मोदी के द्वारा अवार्ड दिया जाएगा। आगामी दिनों में ही इसी तरह विकास कार्य करवाए जांएंगे। वहीं, ग्राम पंचायत किटपल के लोगों ने बताया कि पंचायत समिति और किटपल पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना है जिसके लिए सभी ग्राम पंचायत के वाशिदो में खुशी है। पंचायतों में विकास कार्य बहुत ज्यादा करवाए गए हैं जिसके चलते ही अवार्ड मिल रहा है।

बीडीओ नादौन अपराजिता ने किटपल पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि पांच लाख रूपये की राशि भी इनाम के तौर पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत के विकास के लिए सराहनीय काम करने पर अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्ति करण राष्ट्रीय स्तर का भी पुरस्कार मिलेगा जिसमें 25 लाख का इनाम राशि भी मिलेगी। उन्होंने उपायुक्त और कर्मचारियों का भी आभार जताया है जिसके चलते ही यह मुकाम हासिल हो सका है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत किटपल में विकास कार्यों में बेहतर काम किया गया है जिसमें भवनों और उनके रेनोवेशन के अलावा 14 वें वित आयोग के तहत विकास कार्य करवाने, महिलाओं के सशक्तिकरण में बढिया कार्य किएऔर बच्चों के भलाई स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियानों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया है। वहीं, पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्ति करण राष्ट्रीय स्तर का भी पुरस्कार मिलेगा जिसमें 25 लाख का इनाम राशि भी मिलेगी। इस राष्ट्रीय पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए पंचायत समिति के चेयरमैन, बीडीओ और किटपल पंचायत प्रधान और सचिव विज्ञान भवन दिल्ली में कार्यक्रम में जाएंगे।