Follow Us:

हमीरपुर: जौड़े अंब स्कूल प्रधानाचार्य ने 6 गरीब बच्चों को मुहैया करवाए एंड्रॉयड फोन

जसबीर कुमार |

कोरोना महामारी के चलते स्कूल लंबे अरसे से बन्द पड़े हैं और शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है। लेकिन हमीरपुर जिला में ऐसे भी कुछ लोग हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते अपने बच्चों को एंड्रॉयड फोन मुहैया करवाने में असमर्थ हैं। हमीरपुर जिला के जौड़े अम्ब स्कूल के प्रधानचार्य देवेंद्र ठाकुर ने अपने स्कूल के ऐसे 6 छात्रों का चयन किया जिन्हें उन्होंने अपनी पॉकिट से खरीद मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए हैं। ताकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर असर न पड़े।

जौड़े अम्ब स्कूल के प्रधानचार्य देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ऐसे स्कूल के 6 छात्रों का चयन किया कि जो पढ़ाई में अच्छे हैं। लेकिन मोबाइल न होने की बजह से अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ रह रहे थे तो उन्होंने छात्रों को अपनी से जेब से खरीदकर मोबाईल फोन उपलब्ध करवाए है ताकि बच्चे पढ़ाई में पीछे न रहें। वहीं, जौड़े अम्ब स्कूल की राधिका ठाकुर ने मोबाईल फोन प्राप्त कर खुशी जाहिर की है और प्रधानचार्य का आभार प्रकट किया है। राधिका की माने तो उन्होंने कहा कि फोन लेने दिक्कत पेश आ रही थी तो इसके बारे में प्रधानाचार्य को पता चला तो उन्होंने फोन उपलब्ध करवाए हैं।

वहीं, उप शिक्षा निदेशक दिलवर जीत चंद्र ने भी प्रधानचार्य देवेंद्र ठाकुर के इस काम की सराहना की है। उन्होंने अन्य अध्यापकों से भी आग्रह किया है कि सभी अध्यापक मिलकर इस तरह के छात्रों की मदद करने आगे आएं। उन्होंने कहा देवेंद्र ठाकुर ने एक पुस्तक भी लिखी है जो छात्रों के लिए आगामी कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवा रही है उसका भी उन्होंने आज विमोचन किया है।