राज्य सेवा आयोग द्वारा घोषित की गई जिसमे HAS परीक्षा के परिणामों में जिला हमीरपुर के करतार चंद पुत्र प्रेमदास निवासी महारल तहसील बड़सर ने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। बताते चलें कि 22 जुलाई 1979 को महारल में जन्मे करतार चंद ने 1998 में नौ सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की। इसके उपरांत फरवरी 2018 में नौ सेना से रिटायर्ड होकर 15 मार्च 2019 से तहसील कल्याण अधिकारी डोडराक्वार में सेवाएं दे रहे हैं।
करतार चंद का काफी लंबा इतिहास रहा है। करतार चंद की प्रारंभिक शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महारल में हुई । उसके बाद उन्होंने पत्राचार के माध्यम से ग्रेजुएशन की। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन जियोग्राफी में की HAS परीक्षा उत्तीर्ण करके उन्होंने नई मिसाल पेश की है। इस बैच में जिला हमीरपुर के करतार चंद एकमात्र अभ्यार्थी हैं जिन्होंने एच ए एस की परीक्षा उत्तीर्ण की है।